
वास्तु शास्त्रों के अनुसार घर में हर चीज का अपना एक अलग महत्व है। अगर घर के सदस्य किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना करते है या पैसो को लेकर मुश्किलों का सामना करना पड़ता है तो कही न कही इसका कारण वास्तु दोष होता है। ज्योतिषो में हर चीज का समाधान बताये है वैसे ही आज हम बात करने जा रहे है अलग-अलग जगह लटकाए गए सिक्के और उसके फायदे के बारे में।
अटका धन पाने के लिए :- अगर आपके पैसे अटके हुए है, या किसी को उधार पैसे दिए है लेकिन वापस नहीं मिल रहे है तो तीन सिक्को को लाल रिबन के साथ बाँध कर बेडरूम की खिड़की में लटकाना चाहिए।
मनचाही नौकरी के लिए :- लाख कोशिश करने के बावजूद भी आपको अपनी मनचाही नौकरी नहीं मिल रही है और कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो तीन सिक्को को लाल रिबन के साथ बांध कर घर के दक्षिण में लटकाये। जिससे आपको अच्छी नौकरी के सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे।
दुर्भाग्य ख़त्म करने के लिए :- अगर हर काम में असफलता मिल रही है या कोई भी काम पूरा नहीं हो रहा है तो इसको खत्म करने के लिए घर के मैन गेट के अंदर की तरफ लाल रिबन में तीन सिक्के बांधे। जिससे दुर्भाग्य ख़त्म होगा। काम में सफलता मिलेगी।
नुकसान से बचने के लिए :- यदि आपके बिजनेस में अच्छी कमाई होते होते एकदम से नुकसान होने लगे तो इससे बचने के लिए दुकान के गुल्क के हेंडल में तीन सिक्के को लाल रिबन से बांध पर लटकाये।