
अगर आपकी प्रेमिका आपकी और ध्यान नहीं दे रही है या वो किसी और की तरफ खींची चली जा रही है तो आप प्रेमिका वशीकरण के जरिये अपनी प्रेमिका को वश में कर सकते है। वशीकरण टोटके करने के बाद आपकी प्रेमिका कभी भी आपको छोड़ कर जाने की नहीं सोचेगी।
मंत्र
ॐ भगवती भाग भग दयानी देवदंति मम वंश्य कुरु कुरु स्वाहा:
इस मंत्र का जाप कर के आप अपनी प्रेमिका को वश में कर सकते है। देवदंति के स्थान पर अपनी प्रेमिका का नाम बोले। गुरुवार के दिन प्रसन्न मुद्रा में नमक ले कर इस मंत्र का ७ बात जाप करे। फिर अभिमंत्रित नमक अपनी प्रेमिका को खाने पीने की चीज में मिला करके ग्रहण करवा दे। आपकी प्रेमिका आपकी और आकर्षित होगी।
मंत्र
ॐ सम्मोहय वशमानय शं ॐ फट।
मंत्र का जाप करते समय तेल का दीपक प्रज्वलित करे। मंत्र समाप्ति के बाद दीपक को किसी चौराह पर रख आये। इस प्रयोग को किसी भी शुक्रवार को शुभ नक्षत्रादि में करे। इससे आपकी प्रेमिका आपकी और आकर्षित होगी।
शनिवार के दिन सुंदर आकृति वाली एक पुतली बनाकर उसके पेट पर अपनी प्रेमिका का नाम लिखकर उसी को दिखाएं जिसका नाम लिखा है। फिर उस पुतली को छाती से लगाकर रखें। इससे आपकी प्रेमिका वशीभूत हो जाएगी।