
अगर घर परिवार में लगातार लड़ाई, झगडे और कलह चल रहा है। शांति मानो घर से गायब ही हो गयी है तो कही ना कही इस परिस्थिति के पीछे आर्धिक तंगी होती है। कई बार पैसो के अभाव के कारण हमे कई कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है और इस वजह से घर से शांति नष्ट हो जाती है।
अगर आप भी पैसो के अभाव की समस्या से गुजर रहे है, और कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो यहां पर कुछ अचूक उपाय बताये गए है जिसकी मदद से आप आसानी से आर्धिक तंगी से उभर सकते है।
छोटी दीवाली के दिन घर की साफ-सफाई करने के बाद एक कटोरी में गाय का कच्चा दूध लेकर उसमें थोड़ा सा शहद मिलायें। उसके बाद उसे पूरे घर में छिड़के। इससे नकारात्मक उर्जा घर से बाहर चली जायेगी। और घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होगा।
यदि आपके घर/परिवार में कोई लगातार बीमार रहता है तो छोटी दीवाली के दिन 7 सुपारी, 3 हल्दी की गॉठें और 5 लौंग को एक काले कपड़ में बॉधकर रोगी के पूरे शरीर पर से 19 बार उतार कर उस पोटली को किसी सुनसान स्थान पर गढढा खोदकर मिट्टी में दबा दें।
छोटी दीवाली के दिन किन्नर को हरी चुडिया व हरे रंग की साड़ी दान करने से दुकान और अन्य व्यवसाय में आमदनी बढ़ती है।
छोटी दीवाली के दिन पूरे घर में नींबू व सेंधा नमक पानी में मिलाकर पोंछा लगाए इससे मकान के वास्तु दोष में ख़त्म होते है । छोटी दीवाली से लेकर भैयया दूज तक पंचामृत का भोग लगाकर घर के सभी सदस्यों को बॉटे एंव दीवाली के पंचामृत को घर में बहार छिटके।
छोटी दीवाली से लेकर बड़ी दीवाली तक गणेश स्त्रोत का पाठ करने इससे मॉ लक्ष्मी की कृपा आप पर बरसेगी और और धन, वैभव और सुख समृद्धि बनी रहेगी।