
कई बार मेहनत और परिश्रम करने के बाद भी परेशानियां खत्म होने का नाम ही नहीं लेती है। और पैसो को लेकर हमेशा तंगी रहती है। वास्तु शास्त्रों के अनुसार कई बार ऐसी परिस्थितियों के सामना करना पड़ता है। अगर आपके सामने भी यही परिस्थिति है तो आपको काले तिल के नीचे दिए हुआ उपाय करने चाहिए। जिससे आप आसानी से परेशानी मुक्त हो जायेंगे।
सभी प्रकार की परेशानियों मुक्त होने के लिए और घर में वैभव बनाये रखने के लिए स्वच्छ जल में काले तिल ड़ाल कर शिवलिंग पर अर्पित करे। जल अर्पित करते समय ऊँ नम: शिवाय मंत्र का जाप करे।
शनिवार के दिन थोड़े से काले तिल ले और किसी नदी और तालाब में डाले। इससे शनि के बुरे प्रभाव ख़त्म होंगे और सुख शांति बनी रहेगी।
परेशानियों मुक्त होने और घर में वैभव, शांति, समृद्धि बनाये रखने के लिए शनिवार के दिन काले तिल, काले उड़द को काले कपड़े में बाँधकर किसी गरीब को दान करे।
काले तिल को अपने सहित परिवार के सभी सदस्यों के सिर से सात बार काले तिल को उतार कर घर के बाहर उत्तर दिशा में फेंक देना चाहिए।
काले तिल के इन उपाय से आप सभी प्रकार की परेशानियों मुक्त हो जाएँगे और घर में पैसे, सुख, शांति और समृद्धि की प्राप्ति होगी।